दर्जनों मांगलिक कार्यक्रमों में शरीक हुए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, उज्जवल भविष्य की कामना की

- कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने दिया आशीर्वाद
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। अपनों के हर सुख दुख में सम्मिलित होने वाले सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी आज पूरे दिन मांगलिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देते नजर आए। लोगों को उनके दांपत्य जीवन की बधाइयां दी। अपने व्यस्ततम समय के बावजूद दर्जनों स्थानों पर पहुंच कर
डॉ उदय य प्रताप चतुर्वेदी अपनों के मांगलिक कार्यक्रम मे शरीक हुए।
सबसे पहले
डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम घटरम्हा स्थित बैजनाथ शर्मा के घर पहुंचे। जहां जन्मदिन समारोह मे पूरे परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना किया। यहां से रवाना होकर डॉ उदय का कारवां जिला मुख्यालय से सटे पटखौली गांव पहुंचा। यहां अंशुमान सिंह के आवास पर आयोजित तिलक समारोह मे शरीक हुए। अपनों की कुशलता जानने के बाद डॉ उदय  प्रताप का काफिला बघौली कस्बा निवासी आशुतोष सिंह के घर पहुंचा। यहां आयोजित तिलक समारोह मे परिजनों से मुलाकात करके मांगलिक पर्व के सकुशल संपन्न होने की कामना किया।  डॉ चतुर्वेदी खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के ग्राम खजुहा पहुंचे। जहां राजपाल यादव के भाई के तिलक समारोह मे शामिल हुए। मांगलिक पर्वों की श्रृंखला का आखिरी पड़ाव नाथनगर ब्लाक क्षेत्र का नगुआ गांव रहा। जहां कन्हैया तिवारी के घर पर आयोजित रामायण पाठ की पूर्णाहुति मे शामिल होकर भगवान राम का आशीर्वाद लिया।
डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि अपनों का सुख हो या दुख दोनो ही संबंधों को और मजबूत बनाने का जरिया होता है। यही समाज की वास्तविक संरचना का मूल होता है। इस दौरान सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, निहाल चन्द पाण्डेय, अंकित पाल, राजकुमार यादव, राम अशीष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने