जितेन्द्र पाठक
संत
कबीर नगर । विकास खण्ड सेमरियावा का ग्राम पंचायत इनायतपुर जहां के ग्राम
प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए
दायित्व को ताख पर रख कर विकास कार्य मे अनियमितता का खेल खेला गया है।
ग्राम निवासी संतोष कुमार की शिकायत के मुताबिक की गयी अनियमितता की तेरह
बिंदुओ की जांच मे आठ की स्थिति अस्पष्ट के साथ चार बिंदुओ मे अनियमितता
पायी गयी है। जिसके कार्यवाही के सम्बन्ध मे नामित जांच अधिकारी जिला
विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी व
जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच आख्या सौप दी गयी है
प्राप्त
जानकारी के अनुसार जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा द्वारा शिकायती
जांच मे चार बिंदुओ मे जहां अनियमितता पायी गयी है वही शेष आठ बिंदुओ की
स्थिति अस्पष्ट पायी गयी है । बिन्दु संख्या एक मे 78500.00 रुपया , बिंदु
संख्या चार मे 1.30106 / 2.08606 रुपया ग्राम पंचायत द्वारा दुरूपयोग किया
गया है । इसके लिए नियमानुसार ग्राम प्रधान शीला देवी से 1/3 भाग 69535.30
धनराशि , ग्राम पंचायत अधिकारी अश्वनी कुमार गौतम से 1/3 भाग 69535.30 एवं
तत्कालीन अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से 1/3 भाग 69535.30 धनराशि ।
बिंदु संख्या दस मे 1.34.000.00 व बिंदु संख्या ग्यारह मे 1.35.300.00 कुल
रुपया का दुरूपयोग ग्राम पंचायत द्वारा किया गया है । जिसके लिए
नियमानुसार ग्राम प्रधान 1/2 भाग धनराशि 1.34.650.00 तथा ग्राम पंचायत
अधिकारी आनंद कुमार से 1/2 भाग धनराशि 1.34.650.00 की वसूली के साथ विभागीय
कार्यवाही भी प्रस्तावित की गयी है । शिकायत के बिन्दु संख्या
2.3.6.7.8.9.12 एवं 13 के सम्बन्ध मे सम्बंधित सचिव ग्राम पंचायत एवं ग्राम
प्रधान द्वारा स्थिति न स्पष्ट करने के कारण उनके विरुद्ध नियमानुसार
कार्यवाही के लिए रिपोर्ट दे दी गयी है ।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल