बस्ती। विधान सभा की मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान
में जेण्डर रेसियों बढाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुरूष बीएलओ
के क्षेत्र में महिला कर्मी सम्बद्ध करने का निर्देश दिया है। कलेक्टेªट
सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि महिला कर्मचारी घर-घर
जाकर मतदाता बनने से वंचित महिलाओं की सूची तैयार करेंगी। इस सूची के आधार
पर बीएलओ उनका फार्म 6 भरवायेंगे।
उन्होने निर्देश दिया कि जिले में
सभी इण्टर कालेज संचालित हो गये है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यहाॅ
पर अध्ययनरत तथा 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले
छात्र-छात्राओं को मतदाता बनाने की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्य के
लिए प्रत्येक कालेज में एक अध्यापक को समन्वयक बनाया गया है। सभी एसडीएम इन
समन्वयको की बैठक कर लें तथा सभी पात्र छात्र-छात्राओं को मतदाता बनवाये।
उन्होने संतोष व्यक्त किया है कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि
22 नवम्बर को काफी संख्या में मतदाता फार्म भरवाये गये है। उन्होने कहा कि
आगामी पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि 05 एवं 13 दिसम्बर को सभी बूथ पर
बीएलओ उपस्थित रहकर लोगों का फार्म भरवायेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने
मतदाता सूची के संशोधन जैसे की फोटो, नाम, पता, मेल-फीमेल करेक्शन की भी
समीक्षा किया। उन्होने कहा कि एक ही मतदाता का कई बूथ पर नाम नही होना
चाहिए। इसका परीक्षण कर सही-सही मतदाता सूची तैयार करें।
सीआरओ नीता
यादव ने बताया कि इस अभियान में 15 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियो प्राप्त
की जायेंगी। 05 जनवरी तक इनका निस्तारण किया जायेंगा। 14 जनवरी तक पूरक
सूचियों की तैयारी एंव मुद्रण कराया जायेंगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन
15 जनवरी को किया जायेंगा।
बैठक का संचालन अपर उप जिलाधिकारी/सहायक
निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने किया। इसमें जिला विकास अधिकारी अजीत
श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनन्द
श्रीनेत, तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप उपस्थित रहें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल