- चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा
- प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग/सेनेटाईजेशन के उपरान्त ही मतदान करने की अनुमति दी जाएगी
(जितेन्द्र पाठक)
संकबीर नगर। आगामी 01 दिसम्बर 2020 को होने वाले गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 की तैयारियों के क्रम में परियोजना निदेशक प्रमोद यादव द्वारा अपर जिलाधिकारी की देख रेख में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया। मतदान कर्मियों को मतदान से सम्बंधित विभिन्न प्रपत्र एवं निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये बुकलेट हस्तगत किये गये। अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पीठासीन अधिकारियों सहित मतदान से सम्बंधित अन्य कर्मियों के कार्य एवं उत्तरदायित्व का निर्धारण निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया गया हैं जिसके अनुसार ही आगामी 1 दिसम्बर 2020 को मतदान सम्पन्न कराया जाना है।
प्रशिक्षण में परियोजना निदेशक द्वारा बताया गया कि सभी पीठासीन अधिकारियों को बैगनी रंग के पेन का इस्तेमाल किया जाना है इसके अलावा और कोई पेन इस्तेमाल किये जाने पर उसका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। मतदान कर्मियों को मतदान के दिन प्रयोग लाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रपत्र यथा प्रपत्र-14, प्रपत्र 14क, प्रपत्र-15, आदि को भरे जाने का सही तरीका बताया गया। प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी एवं परियोजना निदेशक द्वारा मतदान कर्मियों के सम्मुख मत पेटिका को खोलकर एवं बंदकर तथा उसे सील करके दिखाया गया।
निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश प्राप्त है। प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग/सेनेटाईजेशन के उपरान्त ही मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। कोविड-19 के प्राथमिक लक्षण पाये जाने की दशा में अंतिम क्षणों में पी0पी0ई0 कीट पहनकर मतदाताओं को मतदान करना होगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल