सूर्या एकेडमी में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू, कोबिड-19 की गाइडलाइन का पालन

(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गयी। छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में पहुंचकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर परीक्षा में सम्मिलित हुए। ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा  के माध्यम से सूर्या एकेडमी की कुशल शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को सीटिंग प्लान के तहत परीक्षा में सम्मिलत करते हुए परीक्षा की शुरुआत की। परीक्षा को लेकर विद्यालय परिवार ने पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। अर्धवार्षिक परीक्षा प्लेवे से लेकर इंटरमीडिएट तक कराई गयी। कक्षा 9 से लेकर  12 तक जहां छात्र छात्राएं विद्यालय परिसर में कोविड 19 के  गाइडलाइन को देखते हुए परीक्षा में सम्मिलित हुए वहीं अन्य कक्षाओं की परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से कराई गयी।

सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में छात्र छात्राओं के शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया है। छात्र-छात्राएं विद्यालय पर पहुंचकर अपना बकाया शुल्क जमा कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर परीक्षा में सम्मिलित हुए। वही जो छात्र.छात्राएं ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे थे  वह भी विद्यालय पर पहुंचकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर परीक्षा में सम्मिलित हुए। विद्यालय परिवार ने परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली थी।
एकेडमी के निदेशक डॉ0 उदय चतुर्वेदी ने बताया कि विद्यालय परिसर में आज से ऑनलाइन और ऑफलाइन अर्धवार्षिक परीक्षा की शुरुआत की गई है जिसमें छात्र-छात्राएं सम्मिलित होकर अपना अर्धवार्षिक परीक्षा दिए है । उन्होंने कहा कि कोबिड-19  की गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्र छात्राओं को सीटिंग प्लान के तहत बैठाया गया है छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य सुरक्षा ही विद्यालय की पहली प्राथमिकता है।
और नया पुराने