(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में कुल 07 मतदेय स्थल बनाये गये है। विकास खण्ड सांथा, मेंहदावल, सेमरियांवा, बघौली, खलीलाबाद, नाथनगर एवं हैंसर बाजार के क्षेत्र पंचायत कार्यालय भवनों को मतदेय स्थल बनाया गया है। उक्त मतदान केन्द्रों पर कुल 1502 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगें, जिसमें 1280 पुरूष एवं 222 महिला मतदाता है।
उन्होंने बताया कि खण्ड शिक्षक निर्वाचन में कुल 16 प्रत्याशी चुनाव में भाग ले रहें है। मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन एवं प्रत्येक मतदान केन्द्रों की गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु 07 जोनल मजिस्ट्रेट, 07 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 07 माइक्रों आब्जर्बर की तैनाती की गयी है। मतदेय स्थल संाथा, मेंहदावल एवं सेमरियांवा हेतु मुख्य विकास अधिकारी को तथा बघौली, खलीलाबाद, नाथनगर एवं हैंसर बाजार हेतु अपर जिलाधिकारी को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जनपद के सभी 07 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील के श्रेणी में रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत हेतु जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका न0 05547-226098 है। सभी मतदेय स्थलों पर मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के प्रबन्ध किये गये है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल