आयुक्त का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 04 दिसम्बर को

(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर  उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल प्रेक्षक आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अनिल कुमार सागर का जनपद भ्रमण कार्यक्रम आगामी 04 दिसम्बर 2020 (शुक्रवार) को निर्धारित है। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोल प्रेक्षक आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा दिनांक 04 दिसम्बर 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे से 12:30 बजे तक जनपद में पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया जाएगा। अपरान्ह 12:30 बजे से 1 बजे तक मा0 रोल प्रेक्षक जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर कृत कार्यवाहियों की समीक्षा करेगें। इसी क्रम में अपरान्ह 01 बजे से 02 बजे तक मा0 सांसद/विधायक व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगें। अपरान्ह 02 बजे से 02:30 तक  रोल प्रेक्षक आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती जनपद के प्रेस प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ता करेगें।

और नया पुराने