(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने राज्य की जनता से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि झारखंड की समस्त जनता साथ मिलकर रंग रूप, गरीबी-अमीरी, जाति-धर्म से ऊपर उठकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम करें, होली के अवसर पर सभी को यह प्रण लेना चाहिए।
समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल