युवा समाजसेवी और गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय भुजैनी  के प्रबंधक अंकुर राज तिवारी ने जनपद वासियों को दी होली की बधाई

(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। युवा  समाजसेवी और गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय के प्रबंधक अंकुर राज तिवारी सभी  जनपद वासियों स्कूली छात्र छात्राओं और अध्यापकों को होली की शुभकामना दी है उन्होंने  कहा कि होली का  त्यौहार एक दूसरे के भीतर परस्पर प्रेम की भावना का विकास के लिये आयोजित किये जाते हैं। अंकुर राज तिवारी  ने कहा कि होली के पर्व पर हम सभी लोगो को एक जुट होकर त्यौहार पर अखण्डता की मजबूती का पैगाम देता है। त्यौहारों को उनकी गरिमा के अनुसार ही मनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि संतकबीरनगर जनपद जिस महापुरूष के नाम से जाना जाता है वे हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल रहें हैं। उनकी रचनाओं में भी एकता और अखण्डता का संदेश मिलता है। पूरी दुनिया जिस कबीर के विचारों से प्रेरणा लेने का प्रयास कर रही है वहां के नागरिकों को ज्यादा कुछ समझाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जनपद वासियों को होली पर्व की अग्रिम बधाई दिया।

और नया पुराने