विवेचनाओं को तय समय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश - पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचना निस्तारण में तेजी लाने हेतु आयोजित की गयी गोष्ठी

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रृजेश सिंह द्वारा विवेचनाओं को तय समय सीमा के भीतर निस्तारण करने हेतु  रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी  का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सामान्य विवेचनाओं, पाक्सो एक्ट व एससी-एसटी एक्ट की विवेचनाओं को तय समय सीमा के भीतर निस्तारित करने हेतु सभी प्रभारी / प्रभारी निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया । उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री गयादत्त मिश्रा, रीडर एसपी  विनय पाठक, स्टेनो पुलिस अधीक्षक  हरिकेश पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक  प्रदीप सिंह सहित समस्त थानों के प्रभारी / प्रभारी निरीक्षक, प्रभारी चौकी व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


और नया पुराने