विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संचालन में अपेक्षित प्रगति न होने पर मण्डलायुक्त ने जताया असंतोष, सुधार के निर्देश

बस्ती। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संचालन में अपेक्षित प्रगति न होने तथा सही-सही आकड़े न प्रस्तुत किए जाने पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार करने का निर्देश दिया है। उन्होने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बैठक में आने से पूर्व आकड़ों की सच्चाई का संबंधित जिले के अधिकारियों से सत्यापन अवश्य कर लें। आयुक्त सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि 01 मार्च से संचालित शासन के इस प्राथमिकता के कार्यक्रम में सिद्धार्थ नगर जिले से रिपोर्टिंग ही नही की गयी है। नालियों की सफाई का कार्य होली से पूर्व शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया था परन्तु 50 प्रतिशत भी कार्य नही हुआ है। शतप्रतिशत हैण्ड पम्प रिपेयर नही किए और न ही छोटे हैण्ड पम्पों को हटाया गया है। शूकर पालको की जागरूकता गोष्ठी ब्लाक स्तर पर अभी आयोजित नही की गयी है। चूहा, छछुन्दर नियंत्रण के लिए कृषि विभाग द्वारा अभी शतप्रतिशत गोष्ठिया आयोजित नही की गयी है। मण्डलायुक्त ने 20 मार्च तक सभी विभागों को कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
उन्होने निर्देश दिया है कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को समुचित ईलाज कराया जाय। बस्ती में मात्र 05 तथा संतकबीर नगर में 05 बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया गया है। जबकि सिद्धार्थ नगर में कोई बच्चा भर्ती नही कराया गया था। उन्होने स्वास्थ्य एवं महिला कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि कुपोषित बच्चों को शतप्रतिशत पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर रिपोर्ट दें। दस्तक अभियान की समीक्षा में उन्होने निर्देश दिया कि आशा घर-घर जाकर लोगों को बुखार से इलाज के लिए जागरूक करें। निरीक्षण के दौरान यदि ऐसा नही पाया गया तो संबंधित आशा के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। बैठक का संचालन प्रभारी अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 जेके शाही ने किया। इसमें अपर निदेशक पशुपालन डाॅ0 एके नायक, डीपीओ सावित्री देवी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


और नया पुराने