वरिष्ठ पत्रकार हरीश चंद दुबे के घर पहुँचे समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी, परिजनों को दी सांत्वना

संत कबीर नगर। युवा समाजसेवी व प्रभा ग्रुप के मालिक वैभव चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार हरीश चंद्र दुबे के घर जाकर उनके परिजन से मिले और परिजनों को सांत्वना दिया। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार हरीश चंद दुबे के बड़े सुपुत्र पशुपति नाथ दुबे की आकस्मिक मृत्यु हो गई जनपद में जिसने भी यह खबर सुनी हतप्रभ रह गया और शोक में डूब गया।

वरिष्ठ पत्रकार श्री दुबे के परिवार में उनके दो सुपुत्र अभय दुबे एवं केदार दुबे भी मीडिया जगत के जाने-माने चेहरे हैं। वर्तमान में श्री दुबे जनपद में स्टेशन पुरवा के पास अपना मकान बनाकर रहते हैं। मूलनिवासी गोरखपुर जनपद के हैं। श्री दुबे मीडिया जगत में एक सम्मानित व्यक्ति हैं । इस दुख में जनपद का हर शख्स उनके साथ है और लोग उनसे और परिजन से मिलकर दुख प्रकट कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर व युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी भी उनके मूल निवास पहुंचे और परिजन से मुलाकात की। श्री वैभव ने कहा दुबे परिवार को मैं बहुत नजदीक से जानता हूं अतः यह खबर सुनकर काफी व्यथित हूं इस दुख की घड़ी में परिजन के साथ मैं खड़ा हूं और ईश्वर से कामना करता हूं परिजन को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दे।


और नया पुराने