वार्षिकोत्सव छात्रों के अभिव्यक्ति का बेहतर अवसर- विधायक रवि सोनकर

- छात्रों ने नाटक, नृत्य, गीत आदि प्रस्तुत कर लोगों  का मन मोहा
- विद्यालय संस्थापक लल्ला सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण
बस्ती। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों की स्थापना करने वालों को सदैव स्मरण किया जाना चाहिये। यह विचार विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र के परमहंस आदर्श इण्टर कालेज कैथवलिया के परिसर में स्थित विद्यालय संस्थापक इन्द्रसेन लल्ला सिंह की प्रतिमा के लोकार्पण के बाद आयोजित वार्षिकोत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया। महादेवा विधायक रवि सोनकर ने कहा कि वार्षिकोत्सव छात्रों के अभिव्यक्ति का बेहतर अवसर है। वे अपने अंचल के लोक कला को मुखर करने के साथ ही बडो को भी गंभीर मुद्दों पर आईना दिखाने का काम करते हैं। उन्होने विद्यालय को सहयोग का आश्वासन दिया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से आरम्भ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अन्नू, सरिता, मनीषा, रीना, पिंकी, महिमा, कामिनी, सीमा आदि ने नाटक, नृत्य, गीत आदि प्रस्तुत कर अतिथियोें का मन मोह लिया। डा. लालमणि बहादुर पाल, दिनेश पाल, मार्कण्डेय सिंह, श्रवण कुमार सिंह, अनिरूद्ध त्रिपाठी, उदयशंकर शुक्ल, हरीश सिंह, राघवेन्द्र बहादुर सिंह, डा. आशुतोष शुक्ल, डा. राजेश सिंह, चन्द्रिका यादव, अजीत पाल आदि ने विद्यालय के प्रगति की कामना करते हुये संस्थापक इन्द्रसेन सिंह उर्फ लल्ला सिंह के योगदान पर चर्चा किया। प्रधानाचार्य रामकरन पाल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उप प्रबन्धक योगेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यालय में सभी प्राथमिक संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे। कार्यक्रम संयोजक राजन सिंह ने कहा कि विद्यालय निरन्तर प्रगति की ओर है। संचालन ओंकार सिंह, अभयदेव शुक्ल ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से इन्द्र बहादुर सिंह, ओम पाल, लखपत सिंह, उदयभान सिंह, राजेन्द्र प्रसाद दूबे, राममूर्ति वर्मा, तारकेश्वर मिश्र, शिवशंकर पाण्डेय, बागीश पाण्डेय, राहुल सिंह, भूपेन्द्र, सर्वेश पाण्डेय, अवधेश सिंह, राम पूजन सिंह, धीरेन्द्र सिंह, परशुराम, डा. राजेन्द्र सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, अभिभावक उपस्थित रहे।


और नया पुराने