लखनऊ। देश के कईं राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप हैं जिसे देखते हुए अब उत्तर प्रदेश में भी 22 मार्च तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। देश में अब तक 60 से ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले पाए गए हैं । दिल्ली सरकार ने पहले ही कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 31 मार्च तक स्कूल कालेज बंद कर दिए थे। अब उत्तर प्रदेश में भी सभी स्कूल/ कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही हैं वहां परीक्षा खत्म होने के बाद उन्हें बंद किया जाएगा। मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि 23 को समीक्षा के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसके पहले दिल्ली व हरियाणा में इसे महामारी घोषित किया जा चुका है।
Tags
उत्तर प्रदेश