बस्ती। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में रविवार को सुपोषण पखवाड़े के अंतर्गत व विश्व महिला दिवस पर बेसिक हेल्थ वर्कर अन्नू सिंह ने फीता काट कर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। सुपोषण मेले में 11 से14 वर्ष के स्कूल न जाने वाली किशोरियों की स्वास्थ्य व खून की जांच की गई तथा उन्हें आयरन की गोलियों का वितरण किया गया। सुपोषण मेले में लोगों को स्वच्छता के विषय में बताया गया। बच्चों को समय से टीके लगवाने तथा गर्भवती महिला को सभी जांच कराने का परामर्श दिया गया। सुपोषण मेले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रेसिपो प्रदर्शन तथा फल व अंकुरित चने तथा पोषाहार के उपयोग को बताया गया। इस मौके पर डॉ0 रवि वर्मा, शक्ति, सौरभ, अनीता पटेल, डॉ0 वविता पांडेय, नीरज, भानु प्रताप, रेनू देवी, अर्चना, उर्मिला, आनंद गौरव शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल