शतप्रतिशत डिजिटल जिला बनाने हेतु डिजिटल डिस्ट्रिक्ट सिद्धार्थनगर का कार्यक्रम

- जिले को डिजिटल बनाने हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा


- जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित कैंटीन का फीता काट कर किया उद्घाटन


सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सिद्धार्थनगर जिले को शतप्रतिशत डिजिटल जिला बनाने हेतु डिजिटल डिस्ट्रिक्ट, सिद्धार्थनगर का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक , नेटवर्क- 3, उपमहाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक के अतिरिक्त सेंट्रल बैंक, पूर्वांचल बैंक एवं एक्सिस बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा डिजिटल लेन-देन को बढाने के लिए कलेक्ट्रेट में स्थापित कैंटीन पर फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात बैठक के आरम्भ में लीड बैंक प्रबंधक ओम प्रकाश अग्रहरी ने सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए डिजिटल लेन - देन की भूमिका पर प्रकाश डाला , तत्पश्चात भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक द्वारा जिले को डिजिटल बनाने हेतु स्टेट बैंक के साथ - साथ अन्य सभी बैंको से सहयोग की अपेक्षा की गयी । उपमहाप्रबंधक ने डिजिटल के क्षेत्र में बैंको की भूमिका के साथ - साथ सरकारी , अर्ध- सरकारी कार्यालयों द्वारा भी डिजिटल लेन - देन हेतु कार्य करने के लिए अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्कूल ,कॉलेज ,महाविदयालय, अन्य शैक्षिणक संस्थानों पर डिजिटल लेन-देन के द्वारा शुल्क की प्राप्ति एवं विद्युत विभागों में बिजली बिलों का भुगतान, सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर टिकट फीस, रोडवेज बसों में टिकट का भुगतान डिजिटल के माध्यम से करवाने पर जोर दिया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बसों के इस डिजिटलीकरण के कार्य में प्रशासन के सहयोग हेतु आश्वासन देते हुए मिशन मोड़ में इस कार्य को करने का निर्देश दिया गया। अंत में भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक द्वारा सभा में आये हुए सभी अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। 



और नया पुराने