जितेंद्र पाठक
संतकबीरनगर।खलीलाबाद सदर के लोकप्रिय विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ़ जय चौबे ने पूरे जनपद वासियों को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक आपसी भाईचारे का त्योहार होली की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह होली सभी के जीवन में खुशियां सुख समृद्धि और शांति लाए। उन्होंने कहा कि इस होली का त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं और एक दूसरे का आपस में सहयोग करें। वहीं सदर विधायक जय चौबे ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ होली की खुशियां बांटी। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि इस होली के त्यौहार पर रंगों का प्रयोग न करें फूल और गुलाबों के साथ होली खेले और एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारे का संदेश दे।
दिग्विजय नारायण उर्फ़ जय चौबे
सदर विधायक
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल