सदर विधायक जय चौबे ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने बताया कि कोरोना वायरस एक महामारी का रूप ले चुका है। इसलिए  सावधानी ही बचाव है और इससे संबंधित जो गाइडलाइन सरकार के द्वारा दी जा रही है उसका सही-सही अनुपालन अस्पतालों में किया जाए और इससे संबंधित तमाम जानकारियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए


संतकबीरनगर। जहां पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर सक्रियता बढ़ी है वही उत्तर प्रदेश सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को किया एलर्ट। इस सूचना के बाद सदर विधायक जय चौबे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और कोरोना वायरस से संबंधित वार्डों का भी निरीक्षण किया और उससे संबंधित जानकारी हासिल की और हरसंभव मरीजों पर नजर रखने और उनका सही इलाज करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया वही तैनात डाक्टरों से मुलाकात की और उस संबंध में जानकारी हासिल की। इस मौके पर जिला अस्पताल के तमाम कर्मचारी और अधिकारी डॉक्टर भी मौके पर मौजूद रहे। सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने बताया कि यह एक महामारी का रूप ले चुका है। कोरोना वायरस सावधानी ही बचाव है और इससे संबंधित जो गाइडलाइन सरकार के द्वारा दी जा रही है उसका सही-सही अनुपालन अस्पतालों में किया जाए और इससे संबंधित तमाम जानकारियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए अगर इस तरीके का कोई मरीज आता है तो उसे कैसे ट्रीटमेंट करना है क्या सावधानियां बरतनी है इन सब चीजों को आम जनता तक पहुंचाना और उसे सुरक्षा और आम जनता की जिम्मेदारी है और इस मामले को लेकर हम पूरी तरीके से चौकसी जरूरी है।


और नया पुराने