सभी विभागों के संबधित अधिकारियों को शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश- जिलाधिकारी

सिद्धार्थनगर। राजस्व कार्यो, कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान सभी विभागों के संबधित अधिकारियों को शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को निर्देश दिया कि तहसीलों की मासिक रिपोर्ट तैयार करते समय अपने अधीनस्थ पर न छोड़ दे, रिपोर्ट को खुद देखकर तैयार करायें जिससे तहसीलों की रिपोर्ट सही प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भू-माफियाओं को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करें।  
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देश दिया कि वृक्षारोपड़ के लिए भूमि चिन्हित कर ले। सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा पॉलीथीन पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु प्रतिदिन निरीक्षण करे। इसके अलावा वाहन कर, मार्ग कर, बाट-माप, विद्युत, आबकारी, स्टाम्प विक्री तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त एस0डी0एम0, तहसीलदार को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की फीडिंग करा ले। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त एस0डी0एम0, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देश दिया कि मुकदमों की सुनवाई करते समय जो वाद चल रहे है तो उनके वादी, प्रतिवादी, व मुकदमों की पैरवी कर रहे अधिवक्ता के मोबाइल नम्बर एक्टीवेट करा दिये जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मुकदमों की जो तिथि दी जाये तो वादियों का मोबाइल नम्बर, वकील का मोबाइल नम्बर एवं प्रतिवादी का मोबाइल नम्बर अवश्य लिखा जाये।  इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता,   उपजिलाधिकारी नौगढ़ उमेश चन्द्र निगम, इटवा विकास कश्यप, शोहरतगढ़ अनिल कुमार,  डुमरियागंज त्रिभुवन, तहसीलदार, एल0बी0सी0 ओमप्रकाश गिरि, आपदा सहायक उमाकान्त मिश्र, आदि उपस्थित रहे। 


और नया पुराने