जितेंद्र पाठक
संत कबीर नगर। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात, उ0प्र0 शासन, श्री राम चैहान जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान एवं पार्क, खलीलाबाद का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक खलीलाबाद दिग्विजय नारायण ‘जय चौबे’ एवं विधायक मेंहदावल राकेश सिंह बघेल भी उपस्थित रहें।
जनपद संत कबीर नगर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने बनने वाले नवीन उद्यान एवं पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम के साथ एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय औद्यानिक संगोष्ठी/कृषक संगोष्ठी के वृहद आयोजन का शुभारम्भ मा0 मंत्री जी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
संगोष्ठी में उपस्थित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रगतिशील कृषकों, उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं, एवं मीडिया का अभिवादन करते हुए राज्यमंत्री श्री राम चैहान जी ने जनपद के चहुमुखी विकास के लिए अपनी प्रतिवद्धता दोहराते हुए कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित में बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने के बाद खाद्यान उत्पादन बढा है और आज हमारा देश और प्रदेश किसानों की मेहनत के बदौलत आत्मनिर्भर है। उन्होंने कृषि निर्यात नीति की चर्चा करते हुए कहा कि अब हमारा किसान आधुनिक कृषि तकनीकों का इस्तेमाल कर बेहतर एवं गुणवत्तायुक्त उत्पादन के साथ अपने उत्पाद को विश्व बाजार में आसानी से बेच सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर माल ढुलाई भाड़ा सहित कई बुनियादी सुविधाओं पर अनुदान एवं सहयोग दिया जा रहा है। किसानों की जरूरतो को बखूबी समझने वाले मा0 राज्यमंत्री श्री राम चैहान ने आय बढाने की दिशा में आवश्यक कदम एवं संसाधनों का जिक्र करते हुए किसानों को औद्यानिक/नगदी फसलों की खेती करने एवं जैविक तकनीकि एवं उर्वरकों का इस्तेमाल करने को भी प्रेरित किया।
अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने किसानो को जैविक डी-कम्पोजर बनाने की विधि भी बताई उन्होंने जनपद के कृषि वैज्ञानिकों से नवीन कृषि तकनीको, खाद, बीज, उर्वरक और कीटनाशक दवाओं के उचित इस्तेमाल हेतु कृषकों में जागरूकता लाने तथा अधिकारीगणों को किसानहित से जुड़ी सभी योजनाओें का किसान गोष्ठियों के माध्यम से जानकारी देने की आवश्यकता पर बल दिया। औद्यानिक संगोष्ठी कार्यक्रम में मा0 राज्यमंत्री द्वारा जनपद में विभागीय योजनाओं से आच्छादित प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्र एवं कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान से लाभान्वित कृषकों को कृषि यत्रों की चाबी देकर सम्मानित किया गया।
औद्यानिक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक दिग्विजय नारायण ‘जय चौबे’ ने जनपद में उद्यान एवं पार्क बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए मा0 राज्यमंत्री श्री राम चैहान का आभार व्यक्त किया तथा मेंहदावल और धनघटा क्षेत्रों में भी इस तरह का पार्क विकसित किये जाने की इच्छा जताते हुए मा0 मंत्री जी से प्रयास की अपील भी की। उन्होंने कृषकों को ‘अन्नदाता’ एवं ‘भाग्यविधाता’ की संज्ञा देते हुए कहा कि ‘जय जवान जय किसान’ का सपना आज प्रदेश और देश की सरकार साकार कर रही है।
मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल ने जनपद के विकास में उद्यान एवं पार्क की उपयोगिता तथा इसका पर्यावरण एवं स्वास्थ्य पर प्रभाव को रेखोंकित करते हुए कहा कि जनकल्याणकारी भावनाओं के साथ किसान हित के लिए समर्पित प्रदेश सरकार गाॅव में ही सभी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया करवा रही जिससे ग्रामीणों को शहरों की तरफ पलायन रूक रहा है। पूर्व सांसद अष्टभुजा शुल्क किसान हित से जुड़ी योजनाओं की जानकारी हेतु प्रचार प्रसार किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि अधिकारीगण योजनाओं को कागज का बंडल न बनने दे, उसका प्रचार-प्रसार एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
औद्यानिक/कृषक गोष्ठी को जिलाध्यक्ष भाजपा ब्रदी प्रसाद यादव, पूर्व सांसद इन्द्रजीत मिश्र, सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया। कृषि विज्ञान केन्द्र बगही सहित कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन हेतु बीज उपचार, आधुनिक कृषि यंत्र, बुआई तकनीकि, खाद, पानी, उर्वरक, पशुपालन की महत्ता एवं भूमिका सहित सम्बंधित सभी बिन्दुओं पर बारीकी से विस्तृत जानकारी दी गयी। संगोष्ठी परिसर में जनपद के विभिन्न विभागों जैसे उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, सूचना विभाग, मण्डी समिति, आदि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से प्रचार-प्रसार से सम्बंधित स्टाल लगाये गये तथा किसानो को उसके बारे में जानकारी दी गयी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान एवं पार्क के शिलान्यास एवं औद्यानिक संगोष्ठी के दौरान जनप्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवं कृषक गण उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल