राज ग्लोबल एकेङमी में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

- आपसी भाईचारे का त्योहार है होली का पर्व- डायरेक्टर राज ग्लोबल एकडमी डॉ0 डी0पी0 सिंह

-डायरेक्टर डॉ0 डी0 पी0 सिंह व प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने एकेडमी के समस्त स्टाफ को दी होली की शुभकामनायें

 

जितेंद्र पाठक

संतकबीरनगर। नेशनल हाईवे खलीलाबाद -बस्ती मार्ग पर स्थित राज ग्लोबल एकेडमी  में सोमवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज ग्लोबल एकेडमी के डायरेक्टर नेशनल टिचर रोल माडल अवार्ड डाॅ0  डी0 पी0 सिंह व प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह उर्फ राजेश सिंह  ने एकेडमी परिवार के साथ रंग अबीर गुलाल  गुझिया खिलाकर धुम धाम से  होली मनाया गया। इस अवसर पर राज ग्लोबल एकेडमी के डायरेक्टर नेशनल टिचर माडल आवार्ड से सम्मानीत डॉ० डी० पी० सिंह ने अपने संम्बोधन में कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारा और शांति का संदेश देने वाला पर्व है। होली के पर्व होली मिलन समारोह के अवसर पर जनपद क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने होली मिलन समारोह में भाग लिया। राज ग्लोबल एकेडमी के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह  ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्योहार है इसको शांति और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह से लोग एकजुट होते हैं और लोग इस समारोह के माध्यम से एक दूसरे से गिले-शिकवे दूर कर त्यौहार को अच्छी तरीके से मनाते हैं। होली का यह पर्व आपसी भाई चारा को और प्रगाण्य बनाने का संदेश देता है।





और नया पुराने