- राज ग्लोबल एकेडमी में भव्य रूप से आयोजित हुआ शिक्षा चौपाल सेमिनार
- बच्चों व अभिभावकों के सपनों को पुरा करेगा राज ग्लोबल एकेडमी-मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश्वर सिंह
(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। खलीलाबाद बस्ती नेशनल हाईवे स्थित राज ग्लोबल एकेडमी के डायरेक्टर नेशनल टिचर रोल माडल अवार्ड डाॅ0 डी0पी0 सिंह व प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह उर्फ राजेश सिंह के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पअर्पित व दीप प्रज्जवलित कर भव्य रूप शिक्षा चौपाल सेमिनार का शुभारम्भ किया। शिक्षा चौपाल सेमिनार में आये हजारों की संख्या में मंण्डल से अभिभावक व छात्रो को सम्बोधित करते हुए राज ग्लोबल एकेङमी के डायरेक्टर नेशनल टिचर रोल माडल अवार्ड से सम्मानीत मुख्य अतिथि डाॅ0 डी0पी0 सिंह ने कहां कि मां-बाप के सपने जो पूरे नहीं हो पाते हैं उन सपनों को वह अपने बच्चों में देखने लगते हैं। वह चाहते हैं कि जो सपने वह पूरे नहीं कर पाए वह सपने उनके बच्चे पूरा करें। लेकिन उच्च शिक्षा, उचित मार्गदर्शन और उत्तम संस्कार के अभाव में बच्चों से अभिभावकों को आशा अनुरूप परिणाम नहीं मिल पाता है। लेकिन अब अभिभावकों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। राज ग्लोबल एकेडमी पूर्ण रूप से राजस्थान टीम द्वारा संचालित किया जायेगा।तथा आपके सभी सपनों को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होने बताया कि राज ग्लोबल एकेडमी की शिक्षा प्रणाली बिल्कुल ही अलग और उच्च कोटि की है। विद्यालय में बच्चों की अभिरुचि के अनुसार ही बच्चों को शिक्षा और संस्कार दिया जायेगा। बच्चे कैसे भी हो, किसी भी स्तर के हो, उनके स्तर को पहचानने के लिए विद्यालय में कई प्रकार के हाईटेक आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। जिससे बच्चों की मनो स्थिति को समझ कर उन्हें निखारने का काम करेगा।नेशनल टिचर रोल माडल अवार्ड डाॅ0 डी0पी0 सिंह ने बताया कि इस काम के लिए राज ग्लोबल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश्वर सिंह उर्फ राजेश सिंह ने काफी बड़ा इन्वेस्ट किया है। उनका कहना है कि जीवन में सफल होने के लिए यह जरूरी नहीं कि आपको किताबी ज्ञान ही आवश्यक हो। जीवन में सफलता पाने के लिए आत्मबल और उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता अनिवार्य है।जिसके लिए राज ग्लोबल एकेडमी तैयार है। क्या हुआ अगर आपके पास किताबी ज्ञान कम है! सफल व्यक्तियों के जीवन के बारे में अगर जानकारी करें तो यह देखने को मिलता है कि ज्यादातर सफल व्यक्ति किताबी ज्ञान नहीं बल्कि व्यावहारिक, सामाजिक, नैतिक और संस्कारी ज्ञान के बलबूते ही सफलता के शिखर पर पहुंचे हैं। राज ग्लोबल एकेडमी बच्चों को उनके बौद्धिक स्तर के अनुसार ही शिक्षा देने का काम करने को कृत संकल्पित है।
वही एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने कहा कि बच्चे की जो अभिरुचि होगी उसके अनुसार ही उसे आगे बढ़ने का अवसर दिया जाएगा। क्या हुआ अगर कोई बच्चा आईपीएस अधिकारी नहीं बन पाया, क्या पूरे देश में हर कोई आईपीएस अधिकारी है।जी नहीं! जीवन में सफलता कहीं से भी अर्जित की जा सकती है। इस लिए राज ग्लोबल एकेडमी का यह प्रयास है कि उनके विद्यालय से जितने अधिकारी निकले, उतने खिलाड़ी, वैज्ञानिक, एक्टर, आर्टिस्ट, व्यवसाई और उतने ही डॉक्टर आदि निकलें। सभी बच्चों में स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, जगदीश चंद्र बसु, सी बी रमन, सचिन तेंदुलकर, जेम्स वाट, एंपियर, न्यूटन, गैलीलियो जैसी प्रतिभाएं विद्यमान हैं। बस उन्हें जागृत कर उचित सुविधाएं देने की आवश्यकता है ।बच्चों के सपनो को पुरा करने लिए राज ग्लोबल एकेडमी आप सभी के साथ खड़ा है ।वही बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला बच्चों ने बढचढकर प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया और पूरे विद्यालय परिसर व क्लासों में जाकर देखा और खेल कूद मनोरंजन के साज सज्जा का खूब मजा लिया।तथा शिक्षा चौपाल सेमिनार के पश्चात राज ग्लोबल एकेडमी के डारेक्टर डॉo डी० पी० सिंह व प्रवंध निदेशक राजेश्वर सिंह के समझ शिक्षकों का साक्षात्कार भी हुआ इस दौरान एडमिस्टेटिव सीमा सिंह, अविका ,गुन्जा अग्रहरी ,नेहा दूबे ,स्नेहलता त्रिपाठी, धमेन्द्र कुमार मनोज कुमार सुनील गौतम लाल यादव उमेश सिंह इमरान विरेन्द्रनाथ रणविजय अभय कुमार, अजय सिंह, संतोष चौधरी, सुनील कुमार सहित भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल