पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक


बस्ती ।  राजभवन में पूर्व विधायक स्व0 राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी बैठक राजमाता श्रीमती आशमा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 18 अप्रैल को आयोजित जयंती कार्यक्रम किसानों की दशा-दिशा पर समर्पित रहेगा। इसी क्रम में कवि सम्मेलन, मुशायरा के साथ ही 15 से 25 वर्ष छात्रों के मध्य किसानों पर केन्द्रित काव्य प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। तैयारी बैठक में राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों को शामिल कर आयोजन समिति का गठन किया जायेगा जिनकी देख रेख में विविध आयोजन सम्पन्न होंगे।


तैयारी बैठक में मुख्य रूप से सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ कमलापति पाण्डेय, राममणि शुक्ल, पंकज कुमार सोनी, बटुकनाथ, नन्द किशोर साहू, साइमन फारूकी, सुधीर सिंह ‘साहिल, राम अंकुरम श्रीवास्तव, कासिफ समर, अतुल सिंह, दिग्विजय सिंह, अभय सिंह यादव, मारूफ खान, हसनैन रजा, राजेश कसौधन, शिव कुमार, निसार अहमद, मिन्नत अनी, लल्लू, बदरूद्दीन, अशरफ अली, एजाज अहमद आदि शामिल रहे।

और नया पुराने