पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधायक रवि सोनकर ने किया उद्घाटन

निष्ठा प्रशिक्षण से शिक्षकों के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा- रवि सोनकर


बस्ती।  विकास क्षेत्र  बनकटी के डीएजी इण्टर कालेज कटौधा  में परिषदीय शिक्षकों का चल रहे पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन महादेवा क्षेत्र के विधायक रवि सोनकर एवं जिला पंचायत सदस्य प्रिंयेश कुमार पाल ने संयुक्त रूप से  किया।  विधायक ने कहा मिशन दी निष्ठा प्रशिक्षण से नि:संदेह शिक्षकों के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि  अध्यापक पूरे मनोयोग से निष्ठा प्रशिक्षण का बिंदुवार अवलोकन करें तथा उसे विद्यालयों में वास्तविक धरातल में आत्मसात करें। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रीयेश पाल ने कहा कि अध्यापकों द्वारा जिस तरह से शिक्षण कार्य किया जा रहा है उससे परिषदीय विद्यालयों में निरंतर छात्र संख्या में इजाफा हो रहा है जिसके लिए शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण। इसी क्रम में बनकटी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश गौड़ ने कहा शिक्षक हित में सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना चाहिए उन्होंने यह भी कहा KI शिक्षक समर्पण भाव से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अनीता तिवारी ने समस्त आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया। इस दौरान रवि चन्द पाण्डेय, मोहम्मद असलम, मक्खन,  हृदय विकास पाण्डेय, अशोक कुमार, राकेश मिश्र, राजकेश चौहान, खुर्शीद आलम, सुरभि ओझा, राजकुमारी शुक्ला सहित अनेक शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।


और नया पुराने