संतकबीरनगर। कांटे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव और कांटे चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बड़ी सफलता मिली। कांटे चौकी छेत्र के तेनुहारी सोयम में फर्जी तरीके से केमिकल द्वारा पनीर बनाकर लोगो के सेहत से खिलवाड़ करने वाले के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाई की गयी। पनीर बनाने वाले फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद की। मौके पर पुलिस और फ़ूड विभाग की टीम मौजूद रही। जानकारी के अनुसार यह कोतवाली थाना क्षेत्र के तेनुहारी शोयम गाँव का मामला है जहाँ किराए का मकान लेकर मथुरा के रहने वाले ये कारोबारी नकली पनीर बनाने का काम करते थे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल