होली का त्यौहार प्रेमपूर्वक मनाने की अपील
(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष खलीलाबाद श्याम सुंदर वर्मा ने आज नगर पालिका कार्यालय में सभासद , कर्मचारियों एवं शुभचिंतकों के साथ होली का पर्व मनाया। इस दौरान जमकर रंग-गुलाल उड़े। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाएं और गले मिलकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है इसी सभी लोगों को मिलजुलकर हंसी और खुशी के साथ मनाना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष ने समस्त नगरवासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा लोगों से अपील की होली का त्योहार प्रेमपूर्वक मनाएं। इस अवसर पर सभासदगण, गुड्डू पाल, मनोज सिंह, दुर्गा पाण्डेय, अश्वनी चौरसिया, अरविंद पाण्डेय, पीयूष सिंह, रविंदर यादव, सूर्यमणि पाण्डेय, भगवानदास वर्मा, विक्की यादव, रामचंद्र चौरसिया,अतुल उपाध्याय, अनूप चौरसिया, सिद्ध भटनागर, अनंत मौर्या, शिव कन्नौजिया, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल