- कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूरी
- मुख्यमंत्री ने होली/अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी लोगो को दी बधाईसिद्धार्थनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नेपाल सीमा से 01 किमी0 की दूरी पर न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककरहवा में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस, पोषण पखवाडा, संचारी रोग नियंत्रण अभियान आदि कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित किये जाने व जनमानस को सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा रविवार को इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 के साथ कार्यक्रम स्थल पर मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0 शासन जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 शासन सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही,विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक शोहरतगढ़ अमर सिंह चौधरी, आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अनिल कुमार सागर, पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती पिरक्षेत्र बस्ती आशुतोष कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सीमा राय उपस्थित थी।
मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद सिद्धार्थनगर में यह कार्यक्रम नेपाल सीमा पर आयोजित किया गया है जो कि दोनो देशो के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आज के दिन से पोषण मिशन पखवाड़ा का शुभारम्भ हो रहा है जिसमें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को चिन्हांकित करके उनके स्वास्थ्य की जांच की जायेगी तथा साथ ही आवश्यक पौष्टिक आहार भी दिये जायेंगे। इस अवसर पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को भी मुख्यमंत्री जी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नागरिको के अच्छे स्वास्थ्य के लिए 02 फरवरी 2020 से मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का शुभारम्भ किया गया। आज छठां संस्करण है, उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में अब तक 25 लाख लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में स्वास्थ्य टीम द्वारा परीक्षण किया गया। जिनका उपचार परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के गठन के बाद पूर्वांचल मे जे0ई0/ए0ई0एस0 की बीमारी से ग्रसित जनपद सिद्धार्थनगर, बलरामपुर श्रावस्ती, गोरखपुर के निकट जनपद प्रभावित थे, इस पर नियंत्रण पाने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष अभियान चलाकर विशेष अभियान/टीकाकरण कराकर इस बीमारी से शिशुओं की जान बचाने के लिए नियंत्रण किया गया। जिसमें 75 प्रतिशत बीमारी से मुक्ति दिलायी गयी तथा मृत्यु दर 95 प्रतिशत नियत्रंण करके उपलब्धि हासिल की गयी है जो कि प्रदेश सरकार का यह एक साहसिक कदम एवं उपलब्धि है।
उन्होंने उपस्थित जन समूह को जानकारी देते हुए कहा कि विश्व में फैली हुई एक नयी बीमारी कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए प्रदेश सरकार ने अपने स्तर से समस्त तैयारियां कर ली है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी के लक्षण यदि कही पर प्रतीत होते है तो उस मरीज को तत्काल सरकारी अस्पताल पर पहुॅचायें। प्रत्येक जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस की बीमारी से बचाव के लिए एक यूनिट का गठन कर दिया गया है। हर नागरिक इससे बचने के लिए किसी को बार-बार न छुए, हाथ साबुन से धुले और सफाई पर विशेष ध्यान दे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का अभियान चलाकर पूरे विश्व को सन्देश दिया है। इस अभियान से जोड़ते हुए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला येजना का शुभारम्भ किया गया है। प्रदेश सरकार कन्याओं के जन्म से लेकर उच्च स्तर तक की पढ़ाई के लिए निःशुल्क शिक्षा एवं 15 हजार की पुरस्कार धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा दी जायेगी। कन्याओं के विवाह योग्य होने पर 51 हजार रूपये की धनराशि प्रदेश सरकार इयके लिए व्यवस्था करने जा रही है। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड के माध्यम से रू0 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है। जनपद सिद्धार्थनगर की सड़को के निर्माण के लिए पूरी धनराशि दे दी गयी है इसके साथ ही भारत नेपाल सीमा पर भारत-नेपाल मैत्री द्वार का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। सिद्धार्थनगर में निर्माणाधीन मेडिकल के निर्माण कार्य को तेज करने का निर्देश तथा साथ ही अगले सत्र से मेडिकल कालेज में ओ0पी0डी0 का कार्य प्रारम्भ होने का भी आश्वासन दिया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन का यह प्रयास होना चाहिए कि जनपद का कोई भी नागरिक सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से बंचित न रहने पाये। मुख्यमंत्री जी द्वारा इतने कम समय में जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों के लिए जिलाधिकारी तथा पूरे जिला प्रशासन की सराहना की तथा होली/अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी लागो को बधाई दी।
मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0 शासन जय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का यह छठां रविवार है। इस आरोग्य मेंला 30 वर्ष से ऊपर पुरूष/महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित होकर निःशुल्क उपचार/जांच कराये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा प्रत्येक नागरिक को अच्छे स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारम्भ किया गया है। होली/अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी लागो को बधाई दी।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 शासन सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 08 मार्च से पोषण पखवाड़ा का कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है। इसके साथ ही आज अन्तर्राष्महिला दिवस भी है इस अवसर पर सभी माताओं, बहनो को बधाई और शुभकामनाएं दी। मा0 सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उ0प्र0 के मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी जनपद सिद्धार्थनगर में अपना कार्यक्रम रखा इसके लिए समस्त जनपदवासियों की तरफ से प्रदश्े के मुख्यमंत्री जी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूॅ तथा हमारा जनपद सिद्धार्थनगर मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन से गौरवान्वित हुआ है। स्कूल चलो अभियान का भी शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर से किया गया था। मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही ने कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककरहवा में जनआरोग्य मेला के कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी के उपस्थिति से हम सभी लोग गौरवान्वित है तथा समस्त नागरिको की तरफ से मा0 मुख्यमंत्री जी को हार्दिक शुभकामनाएं देते है। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का उद्घाटन महिला युवा मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमारी पाण्डेय द्वारा किया गया।
- विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा रू0 5000 नगद एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया, 05 लाभार्थियों को दी आवास की चाभी
इस अवसर पर जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिलाओं को मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा रू0 5000 नगद एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कुल 156 लाभार्थियों को आवास एवं शौचालय दिये गये है जिसमें से 05 लाभार्थियों को आवास की चाभी मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया। इसके अलावा आयुष्मान योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड, 05 लाभार्थियों किसान क्रेडिट कार्ड, 05 लाभार्थियों को रिवाल्विंग फण्ड, के अन्तर्गत दिया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा रूबी पत्नी वासदेव की गोदभराई की रस्म की गयी। मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया गया। मुख्यमंत्री जी को विधायक सदर श्यामधनी राही द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया। मुख्यमंत्री को एक स्मृति चिन्ह स्वास्थ्य विभाग द्वारा तथा एक स्मृति चिन्ह (भारत भारी मन्दिर का फोटो) आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अनिल कुमार सागर एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं समस्त जनपप्रतिनिधियों द्वारा भेट की गयी। आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती द्वारा मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा उपस्थित समस्त लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा जनपद में जलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला गया।