सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लोक भवन उ0प्र0 लखनऊ में आयोजित “कौशल शतरंग” कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसका सजीव प्रसारण लोहिया प्रेक्षागृह में (डी0डी0यू0पी0) द्वारा अपरान्ह 12ः30 बजे लोहिया प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों द्वारा देखा गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने अभिभाषण में प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर और अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराये जाने तथा उनमें उद्यमिता की भावना विकसित करने की दृष्टि से 2019-20, 2020-21 में दो नयी योजनाओं मुख्यमंत्री युवा हब तथा मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप प्रमोशन योजना के क्रियान्वयन की घोषणा की गयी है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण हेतु उपयुक्त वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से कौशल सतरंग के अन्तर्गत अनेक नये कार्यक्रमों को भी व्यापक रूप से किया जायेगा। जिसका औपचारिक शुभारम्भ लोकभवन में आज मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। इस लाइव प्रसारण कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, उपजिलाधिकारी नौगढ़ उमेशचन्द्र निगम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एस0पी0अग्रवाल, एमआईएस प्रबन्धक धीरेन्द्र विक्रम सिंह, कन्हैयालाल गुप्ता, जिला समन्वयक, प्रशिक्षण केन्द्र प्रबन्धक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल