बस्ती । पूर्व माध्यमिक विद्यालय डारीडीहा के कक्षा 8 के छात्रों को गुरूवार को उनके बेहतर जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई। मुख्य अतिथि सन्तोष कुमार भट्ट ने कहा कि कक्षा 8 तक का अर्जित ज्ञान छात्रों को समूचे जीवन में प्रकाश स्तम्भ की तरह कार्य करेगा। सृष्टि में विनम्रता और ज्ञान का कोई विकल्प नहीं है। उन्होने छात्रों में कलम, पेन्सल, रूमाल आदि भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि राजेश चौधरी ने कहा कि प्राथमिक से जूनियर तक की शिक्षा के बाद कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षाओं के लिये अभी से तैयारी करेें जिससे छात्र परिवार, समाज, देश का मान बढा सकें।
प्रधानाचार्य सरोज सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि अपने पढायें छात्रों को विदाई देना एक जटिल अवसर है। छात्रों को अधिकार है कि वे जब चाहे अपने गुरू से ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।
इसके पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। विदाई समारोह में छात्रों के साथ ही सुमन, अनीता द्विवेदी, सुनीता गोस्वामी, विभा, नूरीन फातिमा, गरिमा मिश्रा, शिल्पी पाण्डेय, स्वर्णिमा चौधरी, वंदना मिश्रा, प्रतिभा मौर्या, रोमी सिंह, रामचन्द्र यादव आदि शिक्षकों ने छात्रों के सफलतम जीवन का आशीर्वाद दिया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल