बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शतप्रतिशत राजस्व प्राप्ति के लिए आबकारी, परिवहन, वन, खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि इसी आधार पर अधिकारियों के कार्यो का मूल्याकंन किया जायेंगा। समीक्षा में उन्होने पाया कि आबकारी विभाग ने वार्षिक लक्ष्य का 82 प्रतिशत, परिवहन में 88 प्रतिशत, वन विभाग में 08 प्रतिशत तथा खनन में 38 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति किया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाये। साथ ही मिथाइल, एल्कोहल एवं बीयर की निकासी की नियमित जाॅच करें। नकली हेलोग्राम की भी चेकिंग करते रहे। जिले में अवैध शराब निकासी के 25 स्थल चिन्हित है। अवैध शराब के पंजीकृत अभियोगों पर आरोप पत्र दाखिल कराकर प्रभावी कार्यवाही करावें।
उन्होने कहा कि प्रदेश के बाहर से अवैध शराब की तस्करी की सम्भावना रहती है। इस लिए आबकारी विभाग की दो टीमें मुख्य मार्गो पर निरन्तर चेकिंग करती रहे। दुकानों पर ओबर रेटिंग की नियमित चेकिंग करने का भी निर्देश दिया गया है। बस्ती में देशी मदिरा की 187, विदेशी मदिरा की 64, बीयर की 68, 03 माड्ल शाप तथा 02 बार है। जनपद की दो चीनी मिलों रूधौली एवं वाल्टरगंज में शीरा संचित है।
परिवहन विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि ओबर लोडिंग के साथ-साथ डग्गामार वाहनों की नियमित जाॅच करें। परिवहन विभाग द्वारा ओबर लोडिंग रोकने के लिए कुल 31 वाहनों का चालान किया गया तथा रू0 9.52 लाख रूपये जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही रू0 2.55 लाख कर की वसूली की गयी। अनाधिकृत संचालन में बिना परमिट के 03 वाहनों का चालान किया गया। निजी कारों का टैक्सी के रूप में संचालन करने पर एक वाहन का चालान किया गया।
जिलाधिकारी ने सामाजिक वानिकी में विगत वर्ष की तुलना में 66 प्रतिशत कम राजस्व प्राप्ति पर असंतोष व्यक्त किया तथा मार्च माह में 270 लाख रू0 लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। इसके सापेक्ष मात्र 21 लाख रूपये राजस्व प्राप्त हुआ जो 7.80 प्रतिशत है।अलौह खनन एवं धातु खनन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि रू0 2160 लाख के सापेक्ष रू0 23.87 लाख की प्राप्ति हुयी है, जो विगत वर्ष फरवरी माह तक रू0 1755 लाख राजस्व प्राप्ति हुयी थी, जो इस वर्ष की तुलना में 53 प्रतिशत अधिक था। जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया तथा शतप्रतिशत प्राप्ति के लिए निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि वार्षिक लक्ष्य वाणिज्यकर विभाग में रू0 5849 लाख के सापेक्ष 6621 लाख रूपये 113 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति किया है। स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग में रू0 10812 लाख के सापेक्ष 11141 लाख रूपये 103 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति किया है। यह विगत वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। मण्डी समिति द्वारा रू0 1062 लाख के सापेक्ष रू0 1111 लाख रूपये राजस्व प्राप्ति किया गया है, जो 105 प्रतिशत है। यह विगत वर्ष की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है। जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया है।
उन्होने नगर विकास, विद्युत, सिचाई आदि विभागों की समीक्षा भी किया। इस बैठक का संचालन एडीएम रमेश चन्द्र ने किया। इसमें ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रेम प्रकाश मीणा, उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ल, नीरज पटेल, आशाराम वर्मा, विभागीय अधिकारीगण तथा तहसीलदार उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल