- जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में गन्दगी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, सम्बन्धित अधीक्षक को साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराये जाने का दिया निर्देश
- डाक्टरों को बाहर की दवा न लिखने का दिया निर्देश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठवल, का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा उपस्थिति रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इसके पश्चात एक्स-रे रूम, टेली-मेडिसिन केन्द्र, प्रसूति एवं नवजात शिशु कक्ष, डाट्स कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, आपरेशन कक्ष एवं सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण किया गया। अस्पताल परिसर में गन्दगी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित अधीक्षक को साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराये जाने का निर्देश दिया गया। उपस्थित डाक्टरों को बाहर की दवा न लिखने का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ डॉ0 ए0पी0वर्मा, डॉ0 राम निवास, डॉ0 वी0के0 सिंह व अन्य की उपस्थिति रही।