बस्ती। एमपी बिरला सीमेंट सम्राट के तरफ से शहर के स्थानीय होटल में रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के गोरखपुर रीजन के रीजनल हेड गौरव शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस कार्यक्रम में बस्ती, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर के सभी डीलर मौजूद रहे इस मौके पर बस्ती डिपो के सेल्स प्रमोटर मनोज गुप्ता एरिया इंचार्ज मारुतेंद्र शुक्ला, अभिषेक सिंह, शिव बहादुर मिश्रा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव , अभिषेक त्रिपाठी ऋषभ सिन्हा ने आये हुए डीलरों का स्वागत किया। इस अवसर पर निखिल ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मनोज जायसवाल ने कहा कि कंपनी द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। कार्यक्रम में राकेश जयसवाल, रामजीवन चौधरी, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता ,अकबर अली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल