भारी संख्या में लोगों ने ली आप की सदस्यता-
बस्ती। आम आदमी पार्टी बस्ती जिला कार्यालय प्रधान डाकघर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप जायसवाल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के आठवें दिन भारी संख्या में लोगों ने आप की सदस्यता ली आज सल्टौआ ब्लॉक से युवा नेता भावी जिला पंचायत सदस्य राहुल कुमार ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय पर सदस्यता ली एवं बसपा काशीराम के मंडल अध्यक्ष रामअचल भारती उर्फ के.पी.भारती अपने साथियों संग आप की सदस्यता ली।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुलदीप जायसवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के कामों से प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं अब समय आ गया है उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली जैसी सरकार हो जिससे लोगों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके आने वाले समय में आम आदमी पार्टी पूरे जोर-शोर से जमीनी तैयारी करने में जुट गई है।
इस अवसर पर अमानुल्लाह एराकी, रामयञ निषाद, मंजूर अली, मैनुद्दीन ,आशीष पांडे ,मकसूद अहमद ,राहुल कुमार, रवि सिंह ,दीनानाथ, मेही लाल ,रितेश सिंह, विशाल, रामसूरत ,बलिराम, छोटेलाल, धर्मेन्द्र ,छोटक मौर्या, मिट्ठू मौर्या, सूरज मौर्या, रामनिवास, विनय ,बुद्धि राम ,डॉ उदय राम मौर्य, रामानंद चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल