वार्षिक अभिव्यक्ति का सशक्त अवसर- डीएम आशुतोष निरंजन
बस्ती। जूनियर डीपीएस व दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की मोहक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती जी चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत उपयोगी होते है। वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति का महत्वपूर्ण अवसर है। अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने विद्यालय परिवार के साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय में अच्छा कार्य करने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओं को पुरस्कृत किया। नगर पालिकाध्यक्ष रूपम मिश्र ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। गणेश वंदना, सरस्वती वंदना के बाद शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने लोकगीतों के साथ ही देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति से मुग्ध कर दिया। पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने सबको पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। राजस्थानी थीम, पुलवामा अटैक पर आयोजित कार्यक्रम में देर रात तक अभिभावकों, अतिथियों ने बच्चों के कार्यक्रम का देर रात तक आनन्द लिया। लखनऊ से आयी छोटी बच्ची पर्णिका श्रीवास्तव ने ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’ पर अपने नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, नगर पालिकाध्यक्ष रूपम मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र नाथ तिवारी ने विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव की सराहना की। भाजपा नेता पुष्कर मिश्र, अखण्ड प्रताप सिंह, राम सेवक पाण्डेय, राना दिनेश प्रताप सिंह, हरीश सिंह, सुभाष शुक्ल, बी.एम. शुक्ल, आशीष श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, बुजेश त्रिपाठी, पुर्व राज्यसभा सांसद आलोक तिवारी, अमित शुक्ला ने कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के फाउण्डर कैलाश नाथ पाण्डेय, डायरेक्टर अर्चना पाण्डेय व प्रबंधक अमरमणि पाण्डेय ने सबका स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। विद्यालय प्रधानाचार्य ऋतम्भरा तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुये भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। सोनल चौधरी, नीलम चौधरी, हबीबा, आकृति, जया पाण्डेय, पुनीता पाण्डेय, आरती, लक्ष्मी वर्मा, अजमेर सिंह, मनीष, अजय यादव, अविनाश, प्रवीण श्रीवास्तव, राम आशीष चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक, विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल