नयी दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दिल्ली दंगों पर चर्चा के दौरान कहा किं जिनकी जान गई है उन सभी के लिए दुख प्रकट करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि इसमें कुल 2647 लोग हिरासत में लिए गए अथवा गिरफ्तार किए गए हैं, इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। शाह ने साफ कहा कि दिल्ली दंगों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कोई निर्दोष परेशान नहीं होगा।
गृहमंत्री कहा कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा को पूरे दिल्ली में नहीं फैलने दिया। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के समय दिल्ली के उनके कार्यक्रमों में नहीं गया, मैं दिल्ली पुलिस के साथ बैठक यह सुनिश्चित कर रहा था कि हिंसा पर नियंत्रण किया जाए। हमने लोगों से, मीडिया से दंगों का फुटेज मांगा है और दिल्ली की जनता ने हजारों की तादात में पुलिस को वीडियो भेजे हैं। मुझे आशा है कि अंकित शर्मा के खून का भेद भी वो ही वीडियों में से बाहर आने वाला है। अमित शाह ने कहा कि आप मुझ पर सवाल उठा सकते हैं और आपको ये अधिकार है, लेकिन तथ्यों के साथ तोड़-फोड़ करने का किसी का अधिकार नहीं है।