डान वॉस्को स्कूल की प्रबंध निदेशक सुमन रानी मिश्रा का निधन
bySarvesh kumar Srivastav-
0
बस्ती। जनपद के डॉन बॉस्को स्कूल की प्रबंध निदेशक व बस्ती डायट प्रवक्ता सुमन रानी मिश्रा का आज दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया है,उनके आकस्मिक निधन पर जनपद के तमाम शिक्षाविदों ने शोक प्रकट किया है।