ब्लाक प्रमुख मुमताज  अहमद ने जनपद वासियों को होली की दी बधाई

जितेंद्र पाठक

संतकबीरनगर।  सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि त्यौहार एक दूसरे के भीतर परस्पर प्रेम की भावना का विकास के लिये आयोजित किये जाते हैं। श्री अहमद ने कहा कि होली के पर्व पर हम सभी लोगो को एक जुट होकर त्यौहार पर अखण्डता की मजबूती का पैगाम देता है। त्यौहारों को उनकी गरिमा के अनुसार ही मनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि संतकबीरनगर जनपद जिस महापुरूष के नाम से जाना जाता है वे हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल रहें हैं। उनकी रचनाओं में भी एकता और अखण्डता का संदेश मिलता है। पूरी दुनिया जिस कबीर के विचारों से प्रेरणा लेने का प्रयास कर रही है वहां के नागरिकों को ज्यादा कुछ समझाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जनपद वासियों को होली पर्व की बधाई दिया।


और नया पुराने