बस्ती। कच्चे तेल की क़ीमत में आई गिरावट से राहत की उम्मीदों पर भाजपा सरकार ने पानी फेर दिया है। पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने के बजाय सरकार ने इसकी एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ा दी है। कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का लाभ जनता को दिलाने, बेतहाशा बढ़ती महंगाई, सुरसा के मुह की तरह फैल रही बेरोजगारी, कोरोना संकट को लेकर अस्पतालों में मुकम्मल व्यवस्था न किये जाने, बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुये नुकसान की भरपाई के लिये किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने की मागों को लेकर कांग्रेसजन आज सड़क पर उतरे।जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये और सरकार तथा व्यवस्था के विरूद्ध नारेबाजी करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां राष्ट्रपति को सम्बोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में डीजल पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस लिये जाने, कोरोना से निपटने के लिये जिले में मुकम्मल व्यवस्था किये जाने व किसानों को फसलों के नुकसान से बचाने के लिये क्षतिपूर्ति दिये जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गयी है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रून से पूर्व विधायक अंबिका सिंह, देवेन्द्र श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, मो. रफीक खां, सुरेन्द्र मिश्रा, विश्वनाथ चौधरी, मानिकराम मिश्रा, गिरजेश पाल, विवेक श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, प्रमोद दुबे, सूर्यमणि पाण्डेय, शीतला शुक्ला, बाबूराम सिंह, कल्लन, डा. वाहिद, गंगा मिश्रा, सोंमनाथ पांडे, जावेद निजामी, भूमिधर गुप्ता, राजू कनौजिया, गड्डू सोनकर, साधू पाण्डेय, पवन अग्रहरि, छोटेलाल चौहान, अजय कुमार सिंह, मो. सिद्धीक, दीपक आर्या, फैजू भाई, जगदीश शर्मा, प्रेमसागर पाठक, अलीम अख्तर, इन्द्रपाल सिंह, राजेश्वर सिंह, सेराज अहमद, मदन चंद, पंकज गौतम, घनश्याम शुक्ला, सुनील कुमार सिंह, राजाराम भारती, अजय कुमार सिंह तथा शेषमणि उपाध्याय आदि शामिल थे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल