असहाय और गरीबो की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य --वैभव चतुर्वेदी

सूफी सन्त कबीर के विचारों  पर  चलना जीवन का मुख्य  लक्ष्य - वैभव चतुर्वेदी 

सन्तकबीरनगर । श्रद्धा विश्वास व भाईचारे के बीच जनपद का विकास एवं गरीब लाचार बेबस  जरुरतमंद की सेवा करना युवा समाजसेवी व प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुरबेदी के जीवन का लक्ष्य है । उक्त बाते प्रदेश का बहु प्रतिष्ठित प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर व समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने कही।


वैभव चतुर्वेदी

आपको बता दें कि शिक्षा क्षेत्र मे अतुलनीय योगदान देने वाले शिक्षा जगत के होनहार युवा समाजसेवी प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी के जीवन का लक्ष्य सूफी सन्त कबीर दास के प्रेम व भाईचारे के उपदेश को साकार रुप देना है । यह मानव जीवन कटुता के बीच व्यतीत करने का नही बल्कि प्रेम भाईचारा सद्भावना के बीच व्यतीत करने का है । बड़े भाग्य मानुष तन पावा सुर दुर्लभ मुनि ग्रंथन गावा।  कबीर दास जी कहते हैं मनुष्य का जन्म बड़े भाग्य से मिलता है इसलिए मनुष्य के  जीवन को  गरीब व असहाय की सेवा करने में ही लगाएं। जहां धर्म होता है वहां परमात्मा वास करते हैं सूफी सन्त कबीर दास जीवन पर्यन्त लोगो को यही उपदेश देते रहे । मेरे जीवन का अथक प्रयास यही होगा कि हम लोगो के सुख - दुःख मे काम आये , उनकी लाचारी बेबसी और जरूरत के समय साथ दे , गरीबी से गरीब परिवार भूखो न मरे ।  समाज का सेवा करना ही हमारा  ध्येय है ।

और नया पुराने