आपसी भाईचारे का त्योहार है होली का पर्व- डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी

- सेमरियावां ब्लाक के  उमिला गांव में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह का कार्यक्रम

- मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का हुआ जोरदार स्वागत


जितेन्द्र पाठक

संतकबीरनगर। जिले के सेमरियावां ब्लॉक में  स्थित ग्राम पंचायत उमिला में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे युवा समाजसेवी और सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ0  उदय प्रताप चतुर्वेदी का आयोजक मंडल ने जोरदार स्वागत किया। वहीं  फाग गीतों के माध्यम से कलाकारों ने समां  बांधा।


आपको बता दें कि आपसी भाईचारा और शांति का संदेश देने वाले होली के पर्व पर आज मेला गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने होली मिलन समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे शिक्षा जगत  में अपनी अलग पहचान बना चुके युवा समाजसेवी  डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी का आयोजक मंडल ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए कलाकारों ने विभिन्न फाग गीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का आयोजन सत्य प्रकाश पाठक ने किया।


इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्योहार है इसको शांति और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह से लोग एकजुट होते हैं और लोग इस समारोह के माध्यम से एक दूसरे से गिले-शिकवे दूर कर त्यौहार को अच्छी तरीके से मनाते हैं  क्षेत्र के सभी लोगों को होली की बधाई दी।  कार्यक्रम के दौरान सेमरियावां ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी व्यवस्थापक बलराम  यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पांडे, सुरेंद्र राय, सरैया प्रधान हरीशचंद्र पांडे, बैजनाथ पाठक, सत्य प्रकास पाठक, राधे श्याम राय, दीना पाठक, सेतबान फाठक, हरिशचन्द्र पाठक सेतबान पाठक ,राजू राय ,छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, छात्र संघ उपाध्यक्ष सौरभ पांडे, दानिश खान, अंकित पाल, अंशुमान सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने