प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने अभिभावको से की अपील - जल्द से जल्द करायें रजिस्ट्रेशन
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर- जिले के खलीलाबाद में स्थित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी नए सत्र में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है वही नए सत्र की प्रवेश परीक्षा 22 मार्च को होगी जिसको लेकर सूर्या परिवार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्कूल में स्मार्ट क्लास के साथ-साथ सारी सुविधाएं बच्चों को मुहैया कराई जा रही है। अभिभावकों के विश्वास हो उन को ध्यान में रखते हुए प्रबंध तंत्र ने नए सत्र में शैक्षणिक स्तर में वैज्ञानिकों आधुनिक तरीकों से अध्यापन के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए सूर्या परिवार पूरी तन्मयता से कार्य कर रहा है। विद्यालय में सीमित स्थान को देखते हुए प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करा लें जिससे उनको विद्यालय में प्रवेश मिल सके। नवीन सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 22 मार्च दिन रविवार को कराई जाएगी वही इस सत्र के लिए विभिन्न परीक्षाओं का वार्षिक परीक्षा फल 25 मार्च को घोषित किया जाएगा। सूर्या परिवार ने प्रवेश परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली है जिससे विद्यालय परिसर में आए हुए अभिभावकों को कोई भी कठिनाई ना हो सके। प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए सूर्या एकेडमी हमेशा तत्पर है विद्यालय में बच्चों को आधुनिक सुविधा मुहैया कराने के लिए सारे संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।