22 मार्च तक बन्द रहेंगे 1 से 8 तक के सभी विद्यालय


बस्ती । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती अरुण कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त /मान्यता प्राप्त व अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को नोबेल कोरोना वायरस के फैलाव के दृष्टिगत दिनांक 14 मार्च 2020 से 22 मार्च 2020 तक अवकाश घोषित किया गया है । साथ ही उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में 17 मार्च से होने वाली वार्षिक परीक्षा भी स्थगित करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि वार्षिक परीक्षा अब 23 मार्च से 28 मार्च के मध्य संपन्न कराई जाएगी जिसकी संशोधित समय सारणी पुनः जारी की जाएगी।




और नया पुराने