युवाओं को समय से अपना लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिये- अमित श्रीवास्तव

सोशल क्लब द्वारा आयोजित कैरियर काउन्सलिंग में 200 छात्रों ने लिया हिस्सा
बस्ती । युवाओं को समय से अपना लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिये अन्यथा वे डिग्रियों का ढेर लेकर बेरोजगारों की कतार में शामिल हो जायेंगे। यह विचार राष्ट्रीय कैरियर सर्विसेज भारत सरकार के काउन्सलर एवं सूर्या गु्रप ऑफ इंस्टीट्शंस लखनऊ  के प्रशिक्षण सेवा योजन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने दिलेश्वरी इण्टर कालेज रूधौली में सोशल क्लब द्वारा आयोजित कैरियर काउन्सलिंग में व्यक्त किया।
काउन्सलिंग में 200 छात्रों ने हिस्सा लिया और सवालों के उत्तर दिये। सफल 10 प्रतिभागियों को मेडल, पेन्सल, रबड़ आदि देकर प्रोत्साहित किया गया। सोशल क्लब अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि यदि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को कैरियर से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाय तो वे अपनी योग्यता साबित कर प्रगति की दौड़ में आगे बढ सकते हैं। क्लब महामंत्री दीपक गौड़ ने क्लब का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को शिक्षा और कैरियर के मुख्य धारा से जोड़ना है। कैरियर काउन्सलिंग में जहां छात्रों के सपने, संकल्प सामने आये वहीं उन्होने अपनी योग्यता भी सिद्ध किया। उनमें अपार संभावना है। प्रधानाचार्य संदीप श्रीवास्तव और प्रवक्ता दीपक सिंह प्रेमी ने सोशल क्लब के पहल की सराहना करते हुये कहा कि यह सकारात्मक कदम है। इससे छात्रों को कई नवीन जानकारियां मिलती है।
कार्यक्रम में ज्योति सोनी, हलीमा खातून, रानकी, नूरजहां, ज्योति चौधरी, प्रियंका पाण्डेय, दूधनाथ पटेल, देवांशु पाण्डेय, मुकेश, भाष्कर को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजन में क्लब संस्थापक उमेश श्रीवास्तव, रामसजीवन चौधरी, रजनीश वर्मा, विजयनाथ तिवारी, दिनेश कुमार यादव, प्रदीप शुक्ल, अखिल गुप्ता, रवीश कुमार आदि ने योगदान दिया।



 

 

और नया पुराने