सीडीओ ने कहा- किसान दिवस में बार-बार एक ही शिकायत का आना गम्भीर मामला,
धान खरीद पोर्टल आज से पुनः खुल गया, किसान अपना रजिस्ट्रेशन कराकर धान बेच सकते है-डिप्टी आरएमओ
बस्ती। विभागीय अधिकारी किसानों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति संवेदनशील बनें। किसान दिवस में बार-बार एक ही शिकायत का आना गम्भीर मामला है। उक्त चेतावनी मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने दिये। वे विकास भवन सभागार में किसान दिवस के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नहर एवं बिजली विभाग से किसानों द्वारा बताई जा रही समस्या बार-बार आ रही है। नहर विभाग से पिछले तीन बार के किसान दिवस में अलग-अलग अभियन्ता आये और आश्वासन देकर चले गये, परन्तु समस्या का निदान नही हो पाया।
सीडीओ ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित अभियन्ता को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में समस्या की स्थिति एवं निस्तारण न होने का कारण बताते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराये। इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से कार्यवाही हेतु शासन को लिखा जायेंगा। उन्होंने कहा कि किसान दिवस में प्राप्त समस्याओं की समुचित संज्ञान न लेने वाले अन्य अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही हेतु लिखा जायेंगा। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये ताकि किसान समय से उनका लाभ ले सके। उद्यान विभाग की योजनओं का फ्लैक्स/बोर्ड विभाग तथा ब्लाको पर लगवाये। कई किसानों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी न दिये जाने की शिकायत की थी। जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में लगभग 04 लाख किसान है और प्रधानमंत्री मानधन योजना में मात्र 3500 किसानों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि 18 से 40 वर्ष आयु के किसान को इस योजना में 60 वर्ष के बाद तीन हजार की पेंशन मिलेगी। इसके लिए वे किसी सहज सेवा केन्द्र से अपना पंजीकरण कराकर प्रत्येक माह किस्त आनलाइन जमा कर सकते है।
डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी ने बताया कि धान खरीद पोर्टल आज से पुनः खुल गया है। किसान अपना रजिस्टेªशन कराकर धान बेच सकते है। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी रंजीत निराला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी तिवारी तथा जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र यादव ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दिया। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गन्ना के साथ सहफसली बोने पर प्रति हेक्टेयर 08 हजार रूपये अनुदान दिया जाता है।
किसान दिवस में जिला प्रबन्धक नाबार्ड मनीष सरन, लीड बैंक से एसके सिंह, एसके चतुर्वेदी, रमन मिश्र, विद्युत से हेमन्त सिंह, डाॅ0 एसपी यादव, संदीप वर्मा एवं किसानगण उपस्थित रहे।