बस्ती । स्वामी नारायण संस्थान द्वारा बुधवार को ब्लाक रोड रौता चौराहे के निकट निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पं. स्वामीनाथ त्रिपाठी के संयोजन में किया गया जिसमें 100 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया।डा. आर.के. हल्देव, डा. ए. चौधरी, डा. आशुतोष ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवायें दी। निःशुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न कराने में पं. राज गोपाल पाण्डेय, दुर्गेश बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार चौधरी, सुभाष श्रीवास्तव, सभासद मंजू श्रीवास्तव, श्रीकान्त पाठक, आर.वी. तिवारी, कलीम फारूकी, दीन मोहम्मद, विन्दवासिनी पाठक, अरूणेश पाण्डेय, अर्जुन प्रसाद पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय आदि ने योगदान दिया। इसी क्रम में संस्थान की ओर से पात्र गरीबों में कम्बल का भी वितरण किया गया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल