-सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और बालीवाल संघ के जिला अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने किया उद्घाटन
-प्रदेश की तमाम जिले के खिलाड़ियों ने दिखाए अपने खेल का हुनर
जितेंद्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। स्व0 पं0 सूर्य नारायण चतुर्वेदी के स्मृति में सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के मैदान में राज्य स्तरीय बालीवाल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण और जय चौबे बालीवाल संघ के जिला अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी और सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ० उदय प्रताप चतुर्वेदी ने स्व० पं० सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी तथा फीता काटकर वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जहां प्रदेश की कई टीमों ने हिस्सा लिया वही पहले मुकाबले में बनारस की टीम अव्वल रही।
जिले के सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में प्रबंध निदेशक उदय प्रताप चतुर्वेदी के देखरेख में आज भव्य वालीबाल प्रतियोगिता का आगाज किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और विशिष्ट अतिथि वालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश के कई जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए कई रोमांचक मुकाबले खेले गए वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के ग्राउंड में लोगों की भारी भीड़ जमी रही और लोगो ने खराब मौसम में भी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का लुफ्त उठाया।
प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि स्व० पिता जी की याद में हर वर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और यह आयोजन अपने आप में ऐतिहासिक होगा। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में जिस तरह से प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने इतना भव्य आयोजन किया है इस आयोजन से जहां खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है वही खिलाड़ी देश और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। कार्यक्रम के दौरान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के ग्राउंड में हजारों दर्शकों की भीड़ इकट्ठा रही।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल