स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स : प्रशिक्षण में प्रशिभागियो ने  बीपी सिक्स का किया अभ्यास

बस्ती। महरीपुर के श्री राम सहाय सिंह महाविद्यालय परिसर में आयोजित डी यल एड इंट्रोडक्टरी कोर्स के चौथे दिन के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिभागियो ने  बीपी सिक्स का अभ्यास किया। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के निर्देश पर एवं जिला संस्था के तत्वावधान में चल रहे स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स के चौथे दिन के प्रशिक्षण में लीडर ऑफ दी कोर्स गाइड,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय,लीडर ऑफ दी कोर्स स्काउट,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रगतिशील प्रशिक्षण, फ्री बीईंग मी,मैसेंजर ऑफ पीस,बिना बर्तन का भोजन बनाना आदि की जानकारी दी।प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह,प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी,रोवर प्रभारी उदय प्रताप पाठक, रेंजर प्रभारी सुनीता श्रीवास्तव,टोली लीडर आशीष वर्मा,शिवानी,स्नेहा पाण्डेय,ज्योति गौतम,लक्ष्मी सिंह, रमा द्विवेदी आदि मौजूद रहे।



 


और नया पुराने