बस्ती। सोशल क्लब अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में क्लब पदाधिकारियों, सदस्यों ने रविवार को सांसद हरीश द्विवेदी को उनके आवास पर ज्ञापन देकर श्री लाल बहादुर शास्त्री चौक, अमहट पार्क या शौर्य स्तम्भ के निकट विशाल राष्ट्र ध्वज फहराये जाने की मांग किया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने सोशल क्लब के प्रस्ताव का स्वागत करते हुये कहा कि यह विचार महत्वपूर्ण है। इस दिशा में शीघ्र पहल कराया जायेगा। क्लब संरक्षक के सन्तोष सिंह ने सांसद से आग्रह किया कि इसे शीघ्र पूरा करा दिया जाय। इससे जनपद का गौरव बढने के साथ ही लोगों में राष्ट्र के प्रति और अधिक प्रेम जागृत होगा।
सांसद को ज्ञापन साैंपने वालों में उमेश श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ अमर सोनी, अखण्ड पाल, दीपक गौड़, रमेश कुमार गुप्ता, सरदार सिमरन मान सिंह, सूरज गुप्ता, अमृत वर्मा, आशीष शुक्ल, राहुल पटेल, नफीस अहमद, सलमान खान, अनूप श्रीवास्तव, फूलचन्द आदि शामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल