स्काउट गाइड प्रशिक्षण से प्रतिभागियों में देशभक्ति की भावना प्रबल होती है- सत्य प्रकाश सिंह

स्काउट गाइड शिविर का समापन
बस्ती। स्काउट गाइड प्रशिक्षण से प्रतिभागियों में देशभक्ति की भावना प्रबल होती है, वे कभी अपने कर्तव्य मार्ग से विचलित नहीं होते। उक्त विचार सत्य प्रकाश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि श्री राम सहाय सिंह महाविद्यालय महरीपुर के परिसर में आयोजित डी यल एड इंट्रोडक्टरी कोर्स के समापन अवसर व्यक्त कियाा।  उनहोंने प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए टेंट रंगोली आदि का निरीक्षण भी किया । इससे पूर्व लीडर ऑफ दी कोर्स स्काउट कुलदीप सिंह और लीडर ऑफ दी कोर्स गाइड सत्या पाण्डेय ने सैल्यूटिग, रिपोर्टिंग,स्मार्टनेस, गुड ऑर्डर, दिशा का ज्ञान,कैम्पिग, समारोह एवं प्रदर्शन,आलेखन,पुरस्कार के साथ साथ प्राथमिक सहायता आदि की जानकारी दी।
प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी,डॉ मनीष त्रिपाठी,रोवर प्रभारी उदय प्रताप पाठक,रेंजर प्रभारी सुनीता श्रीवास्तव की देख रेख में सम्पन्न हुए शिविर के दौरान टेंट पिचिंग में अमित भट्ट की भगत सिंह टोली प्रथम,जूनैद की आजाद टोली दूसरे स्थान पर रही,गाइड संवर्ग में चंद्रकला की गेंदा टोली प्रथम, रमा द्विवेदी की गुलाब टोली दूसरा स्थान पर रही,रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति कि गेंदा टोली प्रथम,लक्ष्मी की कमल टोली दूसरे स्थान पर रही,बिना बर्तन भोजन बनाने की प्रतियोगिता में शिवानी की चमेली टोली प्रथम, कीर्ति की गुलाब टोली दूसरे स्थान पर रही।
 उपेन्द्र नारायण शुक्ल,सत्य प्रकाश सोनकर राजेश,राकेश प्रसाद द्विवेदी,प्रियंका पांडेय,कनक लता मिश्रा,राजवर्धन,प्रत्यूष वर्धन,विनोद पांडेय, आशुतोष त्रिपाठी, अरुण त्रिपाठी,नरेंद्र नारायण वर्मा,नागेंद्र मिश्रा अमित अनिल श्रीवास्तव,विंदु आदि का योगदान रहा।



और नया पुराने