अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन में हुए शामिल हुए शिक्षक
जितेंद्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ को प्रदेशीय आहवान पर एक दिवसीय धरने का आयोजन जिलाध्यक्ष अम्बिका देवी यादव एवं जिला संयोजक हरिबक्स सिंह के नेतृत्व में बहुउद्देशीय क्रीडा स्थल पर किया गया। धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, अनुदेशक संघ अरबी मदरसा शिक्षक संघ, विद्यालय से सम्बद्व महाविद्यालय शिक्षक, शिक्षक महासंघ के अन्य घटक उपस्थित रहे। बताया गया कि अध्यापको की विभिन्न मांगो को लेकर यह धरने का पाॅचवा चरण है अभी तक सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है कि मांगो को मान लिया गया जाएगा, लेकिन कोई भी बिन्दु पर शासनादेश निर्गत नही किया गया है, जिस कारण यह धरना-प्रदर्शन किया गया। इसमें सभी अध्यापक सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन किये।
प्रमुख मांगो में पुरानी पेंशन बहाली, सभी विद्यालयो पर प्रधानाध्यापक सभी कक्षा के लिए अध्यापक, विद्यालयो पर फर्नीचर, विद्युत, पंखे, शौचालय, चहारदीवारी, शुद्व पेयजल सेविलयन पर रोक प्रदेश के शिक्षको की 17140 व 18150 न्यूनतम वेतन विसंगति दूर करना, ग्रीष्मावकाश के अवकाश में काम लेकर उपस्थित अवकाश किया जाय, परिषदीय विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारियो के अलावा किसी अन्य विभाग के कर्मचारी के निरीक्षण पर रोक आदि शामिल है । धरने में सरंक्षक गंगा प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष के0सी0 सिंह, अवध नरायन मिश्र, योगेन्द्र सिंह, शिवानन्द मिश्र, दयाशंकर सिंह, अरूण कुमार यादव, आजम खाॅ, शुएब अख्तर, शिवचरन गुपता, राम नेवास, चन्द्र पाल सिंह, अजय कुमार सिंह, राम सुरेश, सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल